scorecardresearch

Harimau Shakti Exercise 2023: भारत-मलेशिया की सेना ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास, दोनों देश की सेनाओं ने दिखाया दम

मेघायल के शिलॉन्ग में भारत और मलेशिया की सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया. इसे हरिमऊ शक्ति युद्धाभ्यास नाम दिया गया. हरिमऊ शक्ति अभ्‍यास भारत और मलेशियाई सेना के बीच किया जाने वाला वार्षिक प्रशिक्षण अभ्‍यास है. ये साल 2012 से आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास में शामिल जवान कभी पानी के अंदर, तो कभी ऊंची पहाड़ियों से दुश्मन के ठिकानों की तरफ बढ़ते दिखे. रात के अंधेरें घात लगाकर हमला करना या फिर मुश्किल वक्त में हेलिकॉप्टर से उतरकर मिशन को अंजाम देना है. ये इस ट्रेनिंग का अहम पार्ट है.

Indian and Malaysian armies conducted joint exercises in Shillong, Meghalaya. It was named the Harimau Shakti exercise. Exercise Harimau Shakti is an annual training exercise conducted between the Indian and Malaysian armies. Watch the Video to know more.