scorecardresearch

Hariyali Teej in Jaipur: जयपुर में तीज माता की शाही सवारी, आस्था और संस्कृति का दिखा अद्भुत संगम

हरियाली तीज के अवसर पर राजस्थान के जयपुर में पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिटी पैलेस की जनानी ड्योढ़ी से तीज माता की शाही सवारी निकाली गई, जिसमें पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. इस विश्व प्रसिद्ध शोभा यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट और बैलगाड़ियों के साथ एक शाही काफिला निकला. इसमें 200 से ज़्यादा लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी और कालबेलिया जैसे पारंपरिक नृत्यों से मरुभूमि की समृद्ध लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया.