scorecardresearch

हर्ष फायरिंग जानलेवा! बिहार में युवक ने अपने ही भाई पर चलाई गोली

शादी विवाह हो जन्मदिन हो या जश्न का कोई भी मौका हो, कुछ लोग इस मौके पर अपनी शान दिखाने के लिए, या कहें कि अपनी ताकत की नुमाइश के लिए फायरिंग करते हैं. उनको लगता है कि ऐसा करने से समाज में उनकी इज्जत बढती है. ये चलन पहले से है लेकिन चिन्ता इस बात से है कि युवा पीढी भी इस सनक का शिकार हो रही है. आए दिन शादी विवाह के मौके पर हर्ष फायरिंग के वीडियो सामने आते हैं. सभी अच्छी तरह समझते हैं कि जरा सी चूक होने पर फायरिंग में किसी की जान जा सकती है. और जाती भी है. फिर भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे. पिछले दिनों बिहार से लेकर हरियाणा तक कई राज्यों में हर्ष फायरिंग के कई मामले सामने आए हैं. हालांकि पुलिस एक्टिव है, लेकिन जरूरी है कि हम इस समस्या को लेकर हॉर्न बजाएं.

Be it marriage, birthday or any occasion of celebration, some people fire on this occasion to show their pride, or to show their strength. They feel that by doing this, their respect in the society increases. This trend is already there but the concern is that the young generation is also falling prey to this craze. Videos of Harsh firing come to the fore on the occasion of marriage. Everyone understands very well that if there is a slight mistake, someone's life can be lost in the firing. And goes too. Still people are not deterring from this. In the past, many cases of harsh firing have come to the fore in many states from Bihar to Haryana. Although the police is active, but it is necessary that we blow the horn regarding this problem.