scorecardresearch

Hartalika Teej 2025 Live: हरतालिका तीज पर महाकाल का हुआ भव्य श्रृंगार, दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

हरतालिका तीज का पावन पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम और मिलन का प्रतीक है. खासतौर से उत्तर भारत में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं. उज्जैन नगरी में महाकाल के दरबार में हरतालिका तीज का पर्व मनाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. आज के पवित्र दिन पर महाकाल का भव्य और दिव्य श्रृंगार किया गया. इसमें सबसे पहले महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया.