हिसार में परिंदों के लिए एक नए किस्म का आशियाना बनाया गया है. खास कर इसमें इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि जो पक्षी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके हैं उन्हें बचाया जा सके. हरियाणा के हिसार के सांरगपुर में बना 75 फीट ऊंचा टावर करीब 2500 पक्षियों का ठिकाना है. इस पक्षीघर में करीब 700 घोसले हैं और हर घोसले में तीन से चार पक्षी रह सकते हैं.
A 75 feet high tower in Sarangpur of Hisar, Haryana is a home of about 2500 birds.