scorecardresearch

हरियाणा के लाल का कमाल, बना डाले 3 लर्निंग ऐप

उम्र भले ही कम है, लेकिन हरियाणा के 12 साल के कार्तिक ने जो काम किया है, उसमें बड़ा दम है. नवोदय विद्यालय में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले कार्तिक ने वो कमाल कर दिखाया है, जिसमें कंप्यूटर साइंस के बड़े-बड़े जानकारों के पसीने छूट सकते हैं.. दरअसल, इस उम्र में जबकि काफी बच्चे मोबाइल पर गेम खेलने में समय बिता देते हैं, इस छोटे से इस बच्चे ने ऐप डेवलप करने का काम सीखा और 3 लर्निंग ऐप बना डाले. अपने हुनर की बदौलत इस बच्चे ने सबसे कम उम्र के ऐप डेवलपर के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. कार्तिक ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए कोडिंग सीखी और मामूली मोबाइल फोन से ही ऐप बना डाले.

In the age when many children spend time playing games on mobile, this little kid learned the job of developing apps and made 3 learning apps. Thanks to his talent, this kid has registered his name in the Guinness Book of World Records as the youngest app developer. Karthik learned coding while making good use of the time during the Corona lockdown and made an app from a modest mobile phone.