scorecardresearch

Hathras Stampede: नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' पर सियासी दलों की चुप्पी ? देखिए

हाथरस में 121 मौतों के बाद बाबा नारायण साकार हरि पर सवाल तो उठ रहे हैं, लेकिन सियासत ने चुप्पी साध रखी है. आज राहुल गांधी हाथरस गए और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, मुआवजे की भी बात की. लेकिन उन्होंने बाबा पर बोलने से कन्नी काट लिया. वहीं यूपी की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी भी बाबा पर मौन साध रखी है और यूपी की सत्ता में बैठी भी बाबा के खिलाफ खुलकर बोलने से बच रही है. असल में मसला दलित राजनीति का है. बाबा की दलितों के बीच अच्छी पैठ है. इसलिए सभी नेता बाबा का नाम लेने से परहेज कर रहे हैं.

In This Video, After 121 deaths in Hathras, questions are being raised on Baba Narayan Sakar Hari, but politics has maintained silence. Today Rahul Gandhi went to Hathras and met the victim families, also talked about compensation. But he refrained from speaking on Baba.