देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है, खासकर पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हालात गंभीर हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण नदी, नाले और झरने उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.