हिमाचल प्रदेश के नारकंडा में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई है, जिससे कई सैलानी रास्ते में फंस गए. शिमला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. शिमला-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ और रामपुर तथा किन्नौर जाने वाली बसों के मार्ग बदलने पड़े. प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.