scorecardresearch

Weather Update: उत्तराखंड के कई इलाकों में जबरदस्त हुई बर्फबारी, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर

उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी से पहाड़ चांदी की तरह चमकने लगे हैं. यहां गंगोत्री, यमुनोत्री और औली में बीती रात जबरदस्त बर्फबारी हुई है. भारी बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर बिछी नजर आई. गंगोत्री धाम इन दिनों शीतकाल के लिए बंद है. यहां मां गंगा के मंदिर परिसर सफेदी से नहाया नजर आया. बात करें औली की तो यहां इतनी बर्फ गिरी की रास्ते और मैदान सब ढक गए. औली, जोशीमठ से 14 किलोमीटर ऊपर ऊंचाई वाला एक हिल स्टेशन है. ये आइस हॉकी के दीवानों के लिए स्वर्ग है. दूर-दूर से सैलानी यहां घूमने पहुंच रहे हैं. अकसर यहां मौसम का मजा लेने के लिए लोग कैपों में रहते हैं. ऐसे में अचानक हुई बर्फबारी से सैलानियों के कैंपों पर भी सफेदी छा गई. सुबह जब उनकी आंख खुली तो उनको इसका एहसास हुआ.

The mountains have started shining like silver due to fresh snowfall in Uttarakhand. There has been heavy snowfall in Gangotri, Yamunotri and Auli last night. Due to heavy snowfall, a white sheet was seen on the mountains.