मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने आज बाढ़ प्रभावित मथुरा का दौरा किया. उन्होंने वृंदावन स्थित गुरुकुल में बने बाढ़ राहत शिविर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की. सांसद ने बाढ़ पीड़ितों की परेशानियों को समझा और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने अपने हाथों से बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना बांटा और उनके लिए काफी मात्रा में राहत सामग्री भी लेकर पहुंची थीं. इस दौरान एक अनूठी तस्वीर भी सामने आई, जब सांसद ने एक छोटे बच्चे को गोद में उठाकर दुलार किया. उन्होंने लोगों को देखकर उनकी मदद की और हालात का जायजा लिया.