scorecardresearch

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 पर घमासान! परेश रावल ने छोड़ी फिल्म तो अक्षय ने ठोक दिया 25 करोड़ का मुकदमा, जानिए पूरा मामला

फ़िल्म हेरा फेरी ३ के निर्माण के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार ने परेश रावल पर फ़िल्म छोड़ने के लिए ₹25 करोड़ का मुकदमा किया है। परेश रावल ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया, 'मैं ये साफ तौर पर कहना चाहता हूँ कि हेराफेरी थ्री से पीछे हटने का मेरा फैसला किसी भी तरह के रचनात्मक मतभेद की वजह से नहीं था।' इससे पहले परेश रावल फ़िल्म ओएमजी २ भी कथित तौर पर स्क्रिप्ट पसंद न आने और फीस विवाद के कारण छोड़ चुके थे, और हेरा फेरी ३ के मामले में भी फीस को लेकर मतभेद की बात सामने आ रही है।