scorecardresearch

National Voters' Day: आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जानें

देश में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. लोगों को वोटिंग के प्रति जागरुक करने और अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये मतदाता दिवस मनाया जाता है. हर साल इसकी एक थीम होती है. इस साल की थीम है समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर. 25 जनवरी 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का शुभारंभ किया था. देखें पूरी Video.

India is celebrating National Voters’ Day today. The aim of this day is to encourage the country’s voters to participate in the electoral process. Watch this video to know more.