scorecardresearch

Himachal Cloudburst: हिमाचल में आसमान से बरसती आफत से कितना नुकसान ? देखिए रिपोर्ट

हिमाचल के भी कई इलाकों में बादल फटने के बाद भीषण तबाही हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित तीन जिले हुए हैं. शिमला, कुल्लू, मंडी और शिमला के रामपुर में 30 से ज्यादा लोग सैलाब में लापता हो गये हैं. वहीं मंडी में भी 10 से ज्यादा लोग अभी तक लापता है. अब सवाल है कि हिमाचल में आसमान से बरसती आफत से कितना नुकसान हुआ है.

In This Video, There has been a massive destruction in many areas of Himachal after the cloudburst. Three districts have been the most affected. More than 30 people have gone missing in the flood in Shimla, Kullu, Mandi and Shimla's Rampur.