scorecardresearch

Himachal: शिमला में बढ़ी सैलानियों की तादाद, प्रचंड गर्मी से राहत के लिए पहाड़ों की ओर बढ़े पर्यटक

देश के बड़े हिस्से में गर्मी के प्रकोप के कारण हिमाचल के हिल स्टेशनों पर सैलानियों की तादाद बढ़ रही है. गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग शिमला और दूसरे इलाकों में पहुंच रहे हैं. सैलानियों की बढ़ती तादाद के कारण नारकंडा औऱ दूसरे इलाकों में होटल फुल हो चुके हैं. वजह ये है कि चुनाव के बाद अब लोग गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए भी यहां पहुंच रहे हैं, क्योंकि यहां का वातावरण और माहौल बेहद खुशगवार है.

Due to the heat wave in a large part of the country, the number of tourists is increasing at the hill stations of Himachal. People are reaching Shimla and other areas to get relief from the heat.