scorecardresearch

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल में बारिश का कहर! उफान पर नदियां-नाले, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, जून में राज्य में 37% अधिक बारिश दर्ज की गई है और 6 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इस लगातार बारिश के कारण हिमाचल में नदियां और नाले उफान पर हैं. मंडी के पंडोह में ब्यास नदी और जुमियाला खड्ड में पानी पूरे उफान पर है. आसपास के लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों और दुकानों को, जो नदी-नालों के किनारे स्थित हैं, खाली करके किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. अगले 3 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मंडी और 7710 जिलों के लिए अगले 24 से 48 घंटे भारी रहने वाले हैं, क्योंकि यहां बारिश, फ्लैश फ्लड और क्लाउडबर्स्ट का खतरा मंडरा रहा है. पंडोह डैम से 1,57,000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया था, हालांकि अब इसमें कमी आई है. देर रात पानी छोड़ने के कारण घरों तक पानी पहुंच गया था. मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और निचले इलाकों में, जो ब्यास नदी और अन्य नदियों से सटे हैं, खतरा बना हुआ है.