हिमाचल प्रदेश के शिमला के भट्टाकुफर इलाके में सोमवार को भारी बारिश के बीच एक पांच मंजिला इमारत चंद सेकंड में जमींदोज हो गई. इमारत की खतरनाक स्थिति को देखते हुए वहां रहने वाले लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था, जिसके कारण इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, अब उस इमारत के आसपास की अन्य बिल्डिंगों पर भी खतरा मंडराने लगा है. संवाददाता विकास शर्मा ने घटनास्थल से बताया कि मानसून की पहली बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि तीन अन्य बड़े रिहायशी भवन भी पूरी तरह से खतरे की जद में हैं और प्रशासन ने उन्हें खाली करा दिया है. लोग अपने घरों से सामान निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं. शिमला ग्रामीण के एसडीएम भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं. जमीन धंसने की वजह फोर लेन निर्माण को बताया जा रहा है. संवाददाता ने कहा, "बड़ी वजह यही बताई जा रही है कि ये जमीन इसी वजह से यहाँ पर धंस रही है." फोर लेन का निर्माण तेजी से चल रहा है और इसी को जमीन धंसने का मुख्य कारण बताया जा रहा है.