scorecardresearch

Himachal Pradesh: कुल्लू से लेकर शिमला तक बर्फबारी, सैलानियों के चेहरे खिले

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फ बरस रही है. निचले इलाकों में बारिश भी हो रही है. अप्रैल में अमूमन मौसम की ऐसी मेहरबानी कम ही देखने को मिलती है. हिमाचल प्रदेश कुल्लु-मनाली ही नहीं. शिमला में भी सैलानियों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है. लग रहा है कि इस साल सैलानियों और कारोबारियों पर ये सर्दी मेहरबान है.

It is also snowing in the higher reaches of Himachal Pradesh. It is also raining in the low-lying areas. Generally, such kindness of weather is rarely seen in April. Not only Himachal Pradesh Kullu-Manali. The gathering of tourists has also started in Shimla. It seems that this year this winter has been kind to the tourists and businessmen.