हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और सोलन में हीट वेव जैसी स्थिति है। मौसम विभाग के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। 11-12 अप्रैल तक बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में कमी आएगी और वन आग का खतरा भी कम होगा।