scorecardresearch

Child of State: हिमाचल त्रासदी में नन्ही-सी जान के सिर से उठा माता-पिता का साया, सरकार ने बच्ची को घोषित किया 'चाइल्ड ऑफ स्टेट', उठाएगी पूरा खर्च

हिमाचल प्रदेश में हुई त्रासदी में 10 महीने की नितिका अनाथ हो गई। मंडी में 30 जून और 1 जुलाई की रात बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई थी। इस बाढ़ से मंडी का तलवाड़ा गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस त्रासदी में नितिका के माता-पिता दोनों की जान चली गई। नितिका की दादी भी लापता हो गईं। अब हिमाचल सरकार ने इस अनाथ बच्ची के लिए बड़ा फैसला लिया है।