उत्तराखंड में मौसम मिजाज भले ही थोड़ा नर्म हो, लेकिन हिमाचल प्रदेश में मौसम पल-पल रंग बदल रहा है. पिछले कुछ दिन से बारिश औऱ बर्फबारी ने कई जिलों की आबोहवा ही बदल दी है. यही वजह है कि शिमला समेत कई पर्यटक स्थलों में सैलानियों का आवाजाही बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मई के दौरान 36 साल का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में कैसा रहेगा सूबे का मिजाज. इस रिपोर्ट में जानिए...
Weather in Uttarakhand may be mild, but in Himachal Pradesh the weather is changing every moment. For the last few days, rain and snowfall have changed the climate of many districts. This is the reason that the movement of tourists has increased in many tourist places including Shimla.