राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर कम होने लगा है. लेकिन ये अभी भी खतरे के निशान 205.33 से थोड़ा उपर है.वहीं दिल्ली के पास नोएडा में आज सुबह झमाझम बारिश हुई. रात से आसमान में काले बादल छाए हुए थे. बारिश की वजह से उमस झेल रहे दिल्ली और नोएडा के लोगों को कुछ राहत मिली है. उधर गंगा में पानी का शोर अब लोगों को डराने लगा है. हरिद्वार से लेकर कानपुर तक गंगा नदी उफान पर है. कानपुर में गंगा की लहरें किनारों पर बने कई मंदिरों को अपने आगोश में ले चुकी है. पानी-पानी होने के बावजूद मंदिरों में पूजा-पाठ जारी है.
Hindon River is in a spate. Because of this, river water has entered many houses located in low-lying areas in Noida-Ghaziabad. Watch the ground report.