होली का त्योहार करीब है. पूरा देश अभी से होली के रंग में रंगा नजर आने लगा है. होलिका दहन 17 मार्च को है और रंग वाली होली 18 मार्च को है, लेकिन इस त्योहार का रंग लोगों पर अभी से चढ़ने लगा है. हर बार की तरह इस बार भी यूपी में होली की शुरुआत हो चुकी है. मथुरा में छड़ीमार होली, वृंदावन में विधवाओं की होली, तो काशी में चिता भस्म की होली खेली जा रही है. पूरे देश पर होली की खुमारी छाई हुई है. देखें Video.
Holi celebrations have begun all across the country especially in Mathura and Vrindavan. A large number of widows gathered in Vrindavan to celebrated Holi. Watch this video.