scorecardresearch

Holi 2023: ब्रजधाम में होली की उमंग, वृंदावन से LIVE देखिए फूलों की होली

रंगभरी एकादशी पर होली के साथ आस्था का भी रंग मथुरा में घुल रहा है. सुबह से भारी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं. ऐसा लगता है मानो पूरी मथुरा नगरी इस रंगों के समंदर में खो जाना चाहती है. उत्सव और आस्था के इस मेले में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचे हैं.

Along with Holi on Rangbhari Ekadashi, the colors of faith are also dissolving in Mathura. A large number of people are reaching the temple since morning. It seems as if the whole city of Mathura wants to get lost in this sea of colours. People have come from all over the country and abroad to participate in this fair of celebration and faith.