कार्यक्रम में आज सबसे पहले आपको दिखाएंगे होली के रंग. वैसे तो पूरे देश में होली पूरे जोशो खरोश के साथ मनाई जाती है. लेकिन ब्रजभूमि में जो रंग जमता है उसकी तो बात ही अलग है. तो आज हम आपको बरसाने लेकर चल रहे हैं. ब्रजभूमि में होली के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं.ऐसा ही एक रंग है लड्डू होली का. मान्यता है कि बरसाना से गोपिकाएं होली का निमंत्रण लेकर नंदगांव के लिए रवाना हुई और जब निमंत्रण स्वीकार हो गया तो खुशी में लड्डू होली खेली गई और ये परंपरा आज तक कायम है.
Today in the program, first of all, you will be shown the colors of Holi. By the way, Holi is celebrated with full enthusiasm in the whole country. But the color that accumulates in Brajbhoomi is a different matter. So today we are taking you to Barsane.