रंगों के त्योहार होली पर बाजारों में खूब रौनक देखी जा रही है. ऐसे में लोग इस बाजार में पहुंच रहे हैं...रंग-गुलाल और पिचकारी की खरीदारी हो रही है...तो वहीं उपहारों की भी शॉपिंग जमकर हो रही है. आपको लिये चलते हैं दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के बाजारों में .जहां होली का तमाम सामान आपको मिल जाएगा.