scorecardresearch

Holi Celebration at Kashi: काशी की होली, गंगा घाट पर मस्तानों की टोलियों ने अनोखे तरीके से मनाया रंगीन त्योहार

यूं तो होली के कई रंग हैं, लेकिन उन्हीं में एक रंग सुर, सरगम और ताल का भी है. लेकिन होली के मौके पर संगीत की धुनों के साथ हंसी ठिठोली का भी एक अद्भुत रंग है...जो आपको काशी के घाटों पर देखने को मिलेगा... हंसी-ठिठोली और संगीत की इस सरगम में फाग की फुहार के साथ होली की मस्ती और भारतीय क्रिकेट टीम को अनोखी बधाई दी है.