scorecardresearch

Nainital: नैनीताल में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

उत्तराखंड के नैनीताल में भी फाग का रंग जमने लगा है. होली के गीत सुनाते लोगों की टोलियां सड़कों पर निकलगे लगी हैं. नैनीताल में महिलाओं ने होली मिलन कार्यक्रम में पहाड़ों में गाए जाने वाली होली के गीत गाए. इस दौरान जमकर डांस भी हुआ. इससे पहले वहां की सड़कों पर जहां-जहां से ये टोली गुजरी, वो इलाका रंग से भर गया. काफी देर तक होलियारों की ये टोली इसी तरह मौज-मस्ती करती नजर आई.

The color of fog has started setting in Nainital of Uttarakhand as well. Groups of people have started coming out on the streets singing Holi songs.