नोएडा अथॉरिटी ने अवैध तरीके से बनाई गई इमारतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नोएडा अथॉरिटी ऐसी सभी इमारतों पर लाल रंग से अवैध इमारत का लेबल चस्पा कर रही है, जो बिना नक्शा पास किए बनाई गई हैं. अथॉरिटी के इस कदम से उन ग्राहकों को फायदा मिलेगा जो बिना जाने ऐसी इमारतों में प्रॉपर्टी खरीदते हैं, या निवेश कर देते हैं लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद ठगा महसूस करते हैं. इस कार्रवाई से पहले नोएडा अथॉरिटी ने शहर में बन रही अवैध इमारतों को लेकर नोटिस भेजे थे, FIR दर्ज करवाई थीं और बिल्डिंग गिराने के नोटिस जारी किए थे ताकि अवैध निर्माण को रोका जा सके.
In This Video, Noida Authority has started action against illegally constructed buildings. Noida Authority is pasting illegal building labels in red color on all such buildings, which have been constructed without passing the map.