scorecardresearch

किस हाल में है Uttarkashi के Tunnel में फंसे मजदूर? देखिए ये रिपोर्ट

उत्तरकाशी के एक टनल में फंसी 41 जिदंगियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारी भरकम मशीनों से लेकर रोबोट तक की मदद लेने की तैयारी है. लेकिन इन तमाम कोशिशों के बीच सबसे बड़ी परेशानी उन 41 मज़दूरों की सेहत है, जो इस वक्त टनल में फंसे है. मजदूरों को पहले सूखे मेवा और मुरमुरे दिए जा रहे थे, लेकिन सूखा खाना खाने से कुछ मज़दूरों की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद रेस्क्यू में जुटे लोगों ने डाक्टरों की सलाह पर मजदूरों को आलू, दलिया और खिचड़ी पहुंचाने की तैयारी की. एक 6 इंच के पाइप के जरिये उन तक खाना पहुंचाया जा रहा है.

What is the condition of the workers trapped in the tunnel of Uttarkashi? See this report.