scorecardresearch

कैसे मिला चक्रवाती Michaung को ये नाम? जानिए क्या होता है इसका मतलब

चक्रवाती तूफान मिचौंग ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसके असर से तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. चेन्नई में भारी बारिश को देखते हुए लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी गई है. मिचौंग का नाम म्यांमार द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर रखा गया है. इसका मतलब है ताकत और लचीलापन. चक्रवात मिचौंग बंगाल की खाड़ी का चौथा चक्रवाती तूफान और 2023 में हिंद महासागर में बनने वाला छठा चक्रवात बन जाएगा.

Michaung has been named based on the suggestion given by Myanmar. It means strength and flexibility. Cyclone Michong will become the fourth cyclonic storm in the Bay of Bengal and the sixth cyclone to form in the Indian Ocean in 2023.