scorecardresearch

INS Vikrant: देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के नाम के पीछे है 50 साल पुरानी विजयगाथा, जानें

देश ने जब अपना स्वदेशी विमानवाहक पोत बनाने का फैसला किया तो नाम विक्रांत ही रखना तय किया. इस नाम के पीछे है 50 साल पुरानी वो विजयगाथा जिसकी वजह से आज भी भारत की सशस्त्र सेनाओं में आईएनएस विक्रांत का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है. 1971 के जंग में आईएनएस विक्रांत की मदद से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई पोर्ट को तबाह कर उसके हार की पटकथा लिख दी थी और अब नया विक्रांत अपने गौरवशाली इतिहास के साथ वर्तमान में देश की समुद्री सुरक्षा की कमान संभालने के लिए तैयार है.

Prime Minister Narendra Modi will commission India's first indigenously-developed aircraft carrier (IAC) Vikrant on September 2. Watch to know how this aircraft carrier got its name Vikrant.