उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से सोनप्रयाग में लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड के बाद केदार धाम का रास्ता पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. ऐसे में केदार धाम से नीचे लौट रहे श्रद्धालु पहाड़ों पर फंस गये हैं. जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ के जवान लगे हुए हैं. अब सवाल है कि सोनप्रयाग में लैंडस्लाइड के बाद हालात कैसे हैं. हमारे संवाददाता प्रवीण सेमवाल ज्यादा जानकारी दे रहे हैं.
In This Video, Due to heavy rains in Uttarakhand, a landslide has occurred in Sonprayag. After the landslide, the road to Kedarnath Dham has been completely ruined. In such a situation, the devotees returning from Kedarnath Dham are stuck on the mountains. NDRF personnel are engaged in evacuating them.