scorecardresearch

Ganesh Visarjan Pooja 2023: गणपति विसर्जन के दिन कैसे करें तैयारी और क्या है पूजा की प्रक्रिया?

दस दिन पहले घर घर पधारे बप्पा को विदाई दी जा रही हैं. महाराष्ट्र समेत पूरे देश में सुबह से पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां शुरु हो जाती हैं. इस दिन हर स्तर पर खास इंतजाम किए जाते हैं. सुबह सुबह बप्पा के विसर्जन से पहले आरती की जाती हैं. बप्पा के विसर्जन की तैयारी कैसे करें और पूजा की क्या प्रक्रिया रहेगी. ज्योतिषाचार्य से जानिए.

In the entire country including Maharashtra, preparations for immersion of Ganesh idols