न्यूज पथ पर अब सोशल अड्डा पर थोड़ा रुकते हैं और आज के मुद्दे पर लोगों की राय जानते हैं. सोशल अड्डा में आज का मुद्दा है टमाटर की कीमतें. अचानक से टमाटर के दाम बेतहाशा बढ़ गये. आलू, प्याज और टमाटर ऐसी सब्जियां हैं जो करीब-करीब हर दिन इस्तेमाल होती हैं. लेकिन टमाटर की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. आलम ये है कि किचन से अब टमाटर गायब होता जा रहा है. दिल्ली हो या मुंबई या देश का कोई भी शहर. हर जगह टमाटर का भाव आसमान छू रहा है.
The price of tomato in retail has reached from Rs 100 to Rs 120 per kg. So it is available in the wholesale markets from Rs 70 to Rs 80 per kg. Till a few days back, the price of tomato was Rs 30 to 35 per kg in the wholesale mandis