पूर्वोत्तर चीन के एक शहर में स्थित कार फैक्ट्री में इंसानों की जगह अब ह्यूमनॉइड रोबोट्स ने ले ली है, जहाँ वे गाड़ियां बनाने का काम कर रहे हैं. दूसरी ओर, चीन में रोबोट्स फुटबॉल और शतरंज जैसे खेल भी खेल रहे हैं. कहा जा रहा है कि आने वाला युग सिर्फ और सिर्फ तकनीक का युग होने वाला है. कैसी दिखती है चीन में भविष्य की झलक, आइए जानते हैं.