scorecardresearch

Hyderabad की 9वीं की छात्रा ने बदली हजारों की जिंदगी, खोले 24 लाइब्रेरी

हैदराबाद की नौवीं कक्षा की छात्रा आकर्षण सतीश ने लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया है. उन्होंने अब तक 24 ओपन लाइब्रेरी खोली हैं. आकर्षण का अगला लक्ष्य हैदराबाद मेट्रो स्टेशन पर पच्चीसवीं लाइब्रेरी खोलना है. उनका उद्देश्य बाल सुधार गृह में बच्चों तक शिक्षा पहुंचाना है. उन्होंने हैदराबाद के एक सरकारी बाल सुधार गृह में लाइब्रेरी खोली है. इस लाइब्रेरी में 720 किताबें हैं, जिनमें तेलुगु, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी की किताबें शामिल हैं. इसमें प्रेम रचनाएं, उपन्यास, फ्रिक्शन और नॉन फ्रिक्शन के साथ जनरल नॉलेज की किताबें भी हैं. ये लाइब्रेरी आत्म सुधार का रास्ता भी खोलती है. आकर्षण सतीश "जिद करो, दुनिया बदलो" के मंत्र के सहारे अपने मिशन को आगे बढ़ा रही हैं. उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय और नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया से 8000 किताबों सहित कई लोगों से मदद मिली है. उन्होंने तेलंगाना और तमिलनाडु में 16,300 से अधिक किताबों के साथ 24 लाइब्रेरी शुरू की हैं. वह समुदायों में पढ़ने, सीखने और सशक्तिकरण की संस्कृति को बढ़ावा दे रही हैं.