scorecardresearch

Hyderabad में 69 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की तैयारी

हैदराबाद में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर हैं. खैरताबाद में इस बार 69 फीट ऊंची गणेश मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है. यह प्रतिमा पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है. इस विशाल मूर्ति को बनाने के लिए तमिलनाडु और ओडिशा से लगभग 60 कारीगरों को बुलाया गया है. इन कारीगरों ने मिलकर इस भव्य प्रतिमा का निर्माण किया है. इसे बनाने में 20 टन क्ले और हर्बल रंगों का उपयोग किया गया है. यह निर्माण कार्य पिछले तीन महीनों से चल रहा है, जिसमें कई क्ले आर्टिस्ट, कारपेंटर और वेंडर्स शामिल हैं. इस मूर्ति को शहर की सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा माना जाता है. यह हर साल गणेश उत्सव के दौरान स्थापित की जाती है. इस बार की मूर्ति की खासियत इसका इको-फ्रेंडली होना और इसकी विशालता है.