भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल के आधुनिक वर्जन का सफल परीक्षण कर लिया है. ये मिसाइल 400 किलोमीटर दूर के लक्ष्य को सटीक निशान से ध्वस्त कर सकती है. ब्रह्मोस मिसाइल टारगेट का पीछा करने के लिए हवा में ही अपना रास्ता बदलने में सक्षम है. ये जमीन से 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकती है जिससे दुश्मन के रडार इसे ढूंढ नहीं पाते.
The Indian Air Force (IAF) on Thursday successfully test fired the Extended version of BrahMos supersonic cruise missile.