scorecardresearch

Ganga Expressway: देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी पर Indian Air Force का अभ्यास

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना ने अभ्यास किया. आंधी-तूफान के मौसम के बीच मिराज, राफेल और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों समेत AN-32 और हरक्यूलिस विमानों ने टचडाउन किया. यह देश का पहला एक्सप्रेसवे है जिस पर रात में लैंडिंग की सुविधा है और यह मेरठ को प्रयागराज से जोड़ता है.