उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना ने अभ्यास किया. आंधी-तूफान के मौसम के बीच मिराज, राफेल और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों समेत AN-32 और हरक्यूलिस विमानों ने टचडाउन किया. यह देश का पहला एक्सप्रेसवे है जिस पर रात में लैंडिंग की सुविधा है और यह मेरठ को प्रयागराज से जोड़ता है.