ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश के बड़े इंजीनियरिंग संस्थान से बड़ी गुड न्यूज आई है. विदेशों में भारतीय इंजीनियरों की डिमांड फिर से बढ़ती दिखाई दे रही है. आईआईटी दिल्ली में पिछले साल की तुलना में इस साल कैंपस प्लेसमेंट में 40 से 45 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं सैलरी पैकेज के ऑफर में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है. आईआईटी दिल्ली के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विदेशों से करीब 2 करोड़ रुपए सालाना तक के ऑफर मिले हैं. जानकारों के मुताबिक आईआईटी दिल्ली ने कैंपस प्लेसमेंट के मामले में शिकागो और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय तक को पीछे छोड़ दिया है. देखें पूरी खबर.
The students of IIT Delhi received a record number of job offers in the placement season of 2021. In the first two weeks of campus placement, the students received over 1250 offers, which is the highest ever number of offers received.