scorecardresearch

IIT कानपुर का नया ऐप बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने में करेगा मदद, जान-माल की सुरक्षा में आएगा काम

आईआईटी कानपुर ने बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाला ऐप विकसित किया है, जो सैटेलाइट डेटा के साथ आबादी, लैंड यूज़, और नदी में पानी जैसे कई स्रोतों को मिलाकर बाढ़ की तीव्रता और प्रभावित क्षेत्रों का सटीक अनुमान लगाएगा. इस ऐप के बारे में कहा गया है कि, "इसको कोई भी आदमी जैसे आप आज की तारीख में गूगल मैप चलाते हैं...उसी तरीके से इस ऍप को भी चला सकते हैं." वहीं, आईआईटी मंडी के छात्रों ने एक ऐसा रोबोट सिस्टम बनाया है जिसमें ड्रोन और ग्राउंड व्हीकल मिलकर आपदा प्रभावित या दुर्गम इलाकों तक सामान पहुंचा सकते हैं.