scorecardresearch

IIT Kanpur की अनोखी शीट, घर ठंडा, बिजली बिल कम! देखिए

आईआईटी कानपुर ने एक विशेष शीट विकसित की है. इस शीट को दीवारों पर लगाने से घर का तापमान आठ से दस डिग्री तक कम हो सकता है. इसे लगाने से बिजली का बिल भी काफी कम आने का दावा है. यह शीट सिंथेटिक पॉलीमर से बनी है, जिसे पेपर कोटेड विथ पॉलीमर भी कहते हैं. इस पर एक खास किस्म का कपड़ा उपयोग किया जाता है जिस पर पॉलीमर की कोटिंग होती है. यह किसी भी सतह जैसे छत, दीवार या पानी की टंकी पर चिपकने के बाद इन्सुलेशन का काम करती है. टीम के अनुसार, यह एक लचीली शीट है जिसे रोल किया जा सकता है और छत, टंकी या दीवारों पर लगाया जा सकता है. इसमें एक पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे इसके अंदर 96% हवा होती है, जो इन्सुलेशन को बेहतर बनाती है. यह शीट सफेद होने के कारण रिफ्लेक्शन करती है और इसमें नैनो पार्टिकल्स का भी इस्तेमाल किया गया है जो रेडिएटिव कूलिंग में मदद करते हैं.