scorecardresearch

आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े इमाम और शिक्षकों की हुई गिरफ्तारी, मदरसे पर चला बुलडोजर

असम के बोंगाईगांव जिले के कबाईटरी में मरकजुल मा-आरिफ क्वारियाना मदरसा को बुलडोजर चला कर तोड़ा गया. आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े इमाम और मदरसा शिक्षकों समेत 37 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. कार्रवाई असम सरकार की तरफ से की गई है. मदरसे को रातभर में खाली करवा दिया गया था छात्रों को दूसरे संस्थान में भेज दिया गया. वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रतिबंधित कट्टरपंथी समूहों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं.

The Markjul Ma-Arif Quariana Madrasa in Kabitari in Bongaigaon district of Assam was vandalized by a bulldozer. 37 people, including imams and madrasa teachers associated with the terrorist organization Al Qaeda, have been arrested.