scorecardresearch

Weather News: देश के कई राज्यों में रेड अलर्ट, बाढ़-भूस्खलन से हाहाकार! देखिए

भारत के कई राज्यों में मानसून का कहर जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए देश के कई राज्यों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आई एमडी के मुताबिक पूरे मध्य भारत में बारिश का ऑरेंज ये रेट अलर्ट है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान है. मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर भी मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लापरवाही और प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी से सैलाब के बीच लोग फंस रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के सीहोर में लगातार बारिश से पुल-पुलिया के ऊपर पानी आ गया, जिससे सड़क संपर्क कट गया. पार्वती नदी के पुल पर पानी बहने के बावजूद एक कार चालक ने पुल पर कार चढ़ाई, जिसके बाद कार बहने लगी, जिसे लोगों ने बचाया. छत्तीसगढ़ के गोरेला में भारी बारिश से एक ट्रेलर बह गया, लेकिन गांववालों ने ड्राइवर को बाहर निकाल लिया. गौरेला में खैरा चपोरा पुल पर भी एक वाहन चालक फंस गया. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी इलाके में लगातार बारिश से जौलजीबी मुनस्यारी मोटर मार्ग पर झरने बह रहे हैं और सड़कों पर पानी व मलबा आने से लोगों को परेशानी हो रही है. खराब मौसम का असर चारधाम तीर्थ यात्रा पर भी पड़ रहा है. बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन के कारण हजारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं. रुद्रप्रयाग संगम में मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां विकराल रूप धारण कर बह रही हैं. प्रशासन ने यात्रियों से मौसम साफ होने पर ही यात्रा करने की अपील की है. रुद्रप्रयाग जनपद में एक दर्जन से अधिक लिंक मोटर मार्ग बंद पड़े हैं.