scorecardresearch

IMF Loan Pakistan: कर्ज के जंजाल में फंसा पाकिस्तान! आईएमएफ ने लगाई 11 नई शर्तें, नहीं मानी तो नहीं मिलेगी अगली किस्त, जानिए क्या हैं शर्तें?

पाकिस्तान विदेशी मदद और कर्ज पर टिका है; आईएमएफ ने 9 मई को एक अरब डॉलर लोन मंजूर किया था, जिससे कुल मदद 2.4 अरब डॉलर हो गई। अब आईएमएफ ने बेलआउट पैकेज की अगली किस्त के लिए 11 नई शर्तें लगा दी हैं, जिससे कुल शर्तें लगभग 50 हो गई हैं, और कहा है, "शर्ते पूरी नहीं हुई तो लोन की अगली किस्त नहीं मिलेंगे।" संस्था ने यह भी चेताया है कि भारत के साथ तनाव जारी रहने पर पाकिस्तान के राजकोषीय और सुधार लक्ष्यों के लिए जोखिम बढ़ सकता है।