नवरात्र को लेकर केरल के एर्नाकुलम में भव्य नजारा देखा गया. मां दुर्गा के नौ रूपों की मूर्तियों की डिमांड भी काफी हैं. भगवान श्रीकृष्ण और कई देवी-देवताओं की भव्य मूर्तियां बनाई गई है. कारीगरों ने माता के अलग-अलग रूपों की मूर्तियों को आकार दिया है. डॉक्टर, नर्स, पुलिस और वकील की भी मूर्तियां बनाई गई है. मूर्तियों में नारी शक्ति की भी झलक दिखी. इसके अलावा भगवान शंकर, विघ्नहर्ता गणेश की भी मूर्तियां बनकर तैयार है. देवी-देवताओं की खूबसुरत मूर्तियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. भारी संख्या में लोग मूर्तियों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. जीएनटी पर देखें और भी खबरें.
Market of Ernakulam in Kerala is all set for Navratri. There is also a lot of demand for idols of nine forms of Maa Durga. The artisans have shaped the idols of different forms of Mata Durga. Statues of doctors, nurses, police and lawyers have also been made.