गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इलाके में पूर्वांचल का पहला सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर बनकर तैयार है. यह सेंटर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसमें लगभग 400 बुजुर्ग एक साथ रह सकते हैं. सेंटर में मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधाएं, लाइब्रेरी और कैफे की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह सेंटर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे.