scorecardresearch

Kanpur में हार्ट के मरीजों को इलाज से पहले पढ़ाई जा रही गीता -रामायण, अस्पताल ने बताई ये वजह

कानपुर के इस अस्पताल में लोगों के मन से बीमारी और सर्जरी का डर दूर भगाने के लिए खास पहल की गई है. यहां सर्जरी के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को दवा के साथ-साथ गीता, रामायण और हनुमान चालीसा जैसी पुस्तकें भी मुफ्त में दी जाती हैं. इसका मकसद यह है कि मरीजों को बीमारी के तनाव से राहत मिले और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करें.

In this hospital of Kanpur, a special initiative has been taken to remove the fear of disease and surgery from the minds of people. Here, along with medicines, books like Geeta, Ramayana and Hanuman Chalisa are also given to the patients admitted for surgery for free. Its purpose is to provide relief to the patients from the stress of the disease and feel better mentally.