जश्न-ए-आजादी को खास बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। लाल किले पर होने वाले इस राष्ट्रीय उत्सव के लिए जमीन से आसमान तक अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लाल किले के आसपास की सुरक्षा को चाक चौबंद करने में जुटी हैं। लाल किले और चांदनी चौक इलाके में 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी तीन कंट्रोल रूम से हो रही है।